अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जोधपुर प्रांत ने एबीवीपी के स्थापना दिवस पर वाहन रैली का आयोजन किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जोधपुर प्रांत ने एबीवीपी के स्थापना दिवस पर वाहन रैली का आयोजन किया

जोधपुर :-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त के विश्वविद्यालय इकाई द्वारा एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में  आज छात्र संगम  वाहन रैली का आयोजन किया गया ।


विभाग संयोजक राजवीर बांता ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने नया परिसर, पुराना परिसर , केएन महाविद्यालय से वाहन रैली निकालकर JNVU  मुख्यालय के सामने विवेकानन्द मूर्ति पर  छात्र सभा का आयोजन कर समापन किया।जिसमें प्रान्त संगठन मंत्री पुरण सिंह जी शाहपुरा द्वारा छात्रों को परिषद के इतिहास ,ध्येय  राष्ट्र पुनः निर्माण को लेकर किये कार्य को लेकर उद्बोधन दिया और कहा एबीवीपी स्थापना काल से आज तक विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद को भाव जाग्रत करने का कार्य कर रही है।

 इस दौरान विभाग संगठन मंत्री श्री आनन्द पारेक, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री जनक सिंह, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष मुकेश विश्नोई , सचिव प्रेरणा जैन , रवीना भाटी,केंद्रीय छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी, उपाध्यक्ष निधि राजपुरोहित , कुलदीप शर्मा,अविनाश खारा, सचिन राजपुरोहित , लोकेंद्र सिंह, मोती सिंह, जीवन सिंह, दिलखुश लटियाला ,विशाल गौड़ , और कई छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।