भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान 18 जुलाई को अजमेर में RPSC का घेराव करेगा।

भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान 18 जुलाई को अजमेर में RPSC का घेराव करेगा।

जोधपुर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश सदस्य ने बताया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतर्त्व में राजस्थान का युवा इस महाघेराव में भाग लेगा।धनाडिया ने बताया की राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के साथ धोका हुआ है लगभग सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होगए।राजस्थान कांग्रेस के कुशासन में अब तक 19 परीक्षाएं आयोजित करवाई गई जिसके सभी पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य को अधंकार में धकेलने का काम किया है।

जिससे राजस्थान का युवा बेरोजगारी के कारण दर-दर भटक रहा है।इसको लेकर सोसीयल मीडिया पर भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा महाघेराव के लिए युवाओं को आह्वान किया जा रहा है।युवा मोर्चा जोधपुर शहर ज़िलाध्यक्ष गौरव जैन ने बताया की प्रत्येक मंडलो की मीटिंग की जा रही है और जोधपुर के परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से भी संपर्क किया जा रहा है।युवाओं में बेरोज़गारी व पेपर लीक को लेकर आक्रोश है।

राजस्थान सरकार में कांग्रेस के मुखिया एवं मंत्री जब राजस्थान के युवाओं के बारे में न सोचकर अपने परिवार और अपने चहेतों के लिए पेपर लीक कर राजस्थान के युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघत कर रही है।। ऐसी अनेकों घटनाएं राजस्थान के युवाओं का मनोबल तोड़ रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं में इस प्रकरण को लेकर शंका एवं रोष व्याप्त और अवसाद से ग्रस्त युवा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज युवा सड़कों पर आने को तैयार है।युवा मोर्चा, राजस्थान सम्पूर्ण प्रदेश से युवाओं को एकत्रित कर 18 जुलाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के सामने "युवा आक्रोश महा- घेराव" के माध्यम से RPSC का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगा।