मानसून सीजन के दौरान रोड लाइट खराब होने पर ऑन लाइन दर्ज कराए शिकायत

- मानसून सीजन के दौरान रोड लाइट खराब होने पर ऑन लाइन दर्ज कराए शिकायत
- क्यूआर कोड स्कैन कर भी दर्ज करवा सकते हैं शिकायत
जोधपुर:-
मानसून सीजन के दौरान रोड लाइट खराब होने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आमजन ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। नगर निगम उत्तर 48 घंटे में इन शिकायतों का निस्तारण करेगा। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने सोमवार को नगर निगम रोशनी शाखा के अधिकारियों की बैठक ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि हाल ही में भी बिफारजोय तूफान के दौरान और वर्तमान में मानसून सीजन को देखते हुए रोड लाइटों के खराब होने की काफी शिकायतें मिल रही है। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम उत्तर ने पूर्व में ऑनलाइन शिकायत करने का प्लेटफार्म तैयार किया था और इस पर मिलने वाली शिकायतों की नियमित रूप से मीटिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र वासी अपने आसपास की रोड लाइट के बंद होने के खराब होने के संबंध में अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके लिए नगर निगम ने गूगल लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScBrirF0ZxELHxbS-x-MaDNWexdj7J09tsHMo7LN1o12TOvYQ/viewform?usp=sharing बनाया है,
वही क्यूआर कोड स्कैन कर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली शिकायतों का 48 घंटों के भीतर निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं नगर निगम रोशनी शाखा के अधिकारियों को इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने की भी हिदायत दी गई है।