जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

दिसंबर से जोधपुर में डीजल इंजन बंद, इलेक्ट्रिक ही चलेंगे : शेखावत

- जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
- समारोह में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री बोले, देश में तेजी से हो रहा रेल नेटवर्क का विस्तार
- जोधपुर को सौगात देने पर प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री का आभार जताया 
- शेखावत ने किया जोधपुर से पाली तक सफर, हुआ जोरदार स्वागत

जोधपुर :- जोधपुर से अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भव्य समारोह में वे वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। प्रतिदिन पांच किलोमीटर नई रेल लाइनें देश में बिछाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जोधपुर रूट पर सभी लाइन इलेक्ट्रिक हो रही हैं। दिसंबर 2023 तक जोधपुर में डीजल इंजन बंद हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक इंजन ही चलेंगे। जोधपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ करवाने पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत  ने प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन जोधपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए स्वर्णिम दिन है। शेखावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोधपुर से पाली तक वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया। 

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 474 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इस परियोजना में जोधपुर रेलवे स्टेशन के हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अगले माह यहां आकर इसकी शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसलमेर से जयपुर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है। ये कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जोधपुर में नए एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है।

शेखावत ने कहा कि जोधपुर शहर के महामंदिर रेलवे स्टेशन, फलोदी और रामदेवरा स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा। रेलवे के अन्य छोटे स्टेशनों की दशा भी सुधारी जा रही है। जोधपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता और रख-रखाव की प्रशंसा करते हुए शेखावत ने कहा कि यह स्टेशन स्वच्छता के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। यह जोधपुरवासियों के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, पिछले नौ साल में जोधपुर रेल मंडल में 18 नई रेल शुरू की गई हैं। अब जोधपुर को वंदे भारत ट्रेन के रूप में नया तोहफा मिल रहा है। इस ट्रेन से जोधपुर-अहमदाबाद के बीच व्यापारिक और सांस्कृति संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
 
तेजी से हो रहा आधारभूत संरचना का विकास  


केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले की सरकारें अभावों में काम करने की आदी थीं। सरकारें उस गति से विकास कार्य नहीं कर पा रही थीं, जितना उन्हें करना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता में आते ही विकास कार्यों को गति प्रदान की। पीएम मोदी ने नए संकल्प के साथ काम शुरू किया। नतीजा यह निकला कि आधुनिक भारत बनाने की दिशा में तेजी से काम होने लगा। आधारभूत ढांच के विकास के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। रेलवे ने वर्षों पुराने बंद पड़े या अधूरे छोड़ दिए गए प्रोजेक्ट को चिन्हित किया, तब सामने आया कि 50 से अधिक परियोजनाएं ऐसी हैं, जो 40-40 साल से अधूरी पड़ी हैं। रेलवे ने अब उन्हें पूरा करने का काम किया।

रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो रहा


केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि रेलवे आधारभूत संरचना बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क में विस्तार कर रहा है। पहले देश में प्रतिदिन तीन किलोमीटर नई रेलवे लाइनें बिछाई जा रही थीं, अब यह प्रतिदिन पांच किलोमीटर नई लाइनें तैयार हो रही हैं। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। अमृत भारत रेल योजना में स्टेशनों का तेजी से विकास हो रहा है। दिल्ली-मुम्बई रेल फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान में पूरा हो चुका है। इसी प्रकार रोड नेटवर्क में भी तेजी से काम हुआ है।

वंदे भारत का जोरदार स्वागत


डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने वंदे भारत की सौगात देने पर प्रधानमंत्री जी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोधपुरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। भगत की कोठी स्टेशन पहुंचने पर वंदे भारत में सवार केन्द्रीय मंत्री शेखावत और भाजपा नेताओं का पुष्पवर्षा करके जोरदार स्वागत किया गया। पाली पहुंचने पर गाजे-बाजे से वंदे भारत का जोर-शोर से स्वागत किया गया। भगत की कोठी स्टेशन पर महापौर वनिता सेठ के नेतृत्व में वन्दे भारत का स्वागत किया गया। 
जोधपुर की अपनायत, वन्दे भारत का क्रेज
केन्द्रीय मंत्री शेखावत के जोधपुर स्टेशन और बाद में भगत की कोठी स्टेशन पर अपनायात के साथ स्वागत किया गया।  जोधपुर पाली में ट्रेन को लेकर लोगों में जोरदार स्वागत किया गया। 


 ये रहे उपस्थित 
समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, विधायक सूर्यकांता व्यास, देहात दक्षिण अध्यक्ष जगराम विश्नोई, देहात उत्तर अध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।