विपक्ष के आरोपों पर खुलकर बोले नावां विधायक महेंद्र चौधरी

जोधपुर/ नागौर:-
नावा विधायक व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी आज रहे कुचामन दौर पर वार्ड नं.3और4के निवासियों ने किया नागरिक अभिनंदन।इस अवसर पर पत्रकारों से की वार्ता।बिजली व शहर में सीवरेज के कारण क्षतिग्रस्त सड़को की समस्या है।उन्होंने बताया कि बिजली व जलदाय विभाग के अधिकारीयो को बुलाकर उनको निर्देश दिए हैं।अधिकारियों को कहा की ट्रांसफार्मर अन्य सामान की कमी है तो मुझे अवगत कराओ,उसकी ऊपर बात कर समाधान करवाएंगे।फोन नहीं उठाने की शिकायत मिली है
जिसके लिए अधिकारियों को पाबंद कर दिया है।विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप का जब मीडिया ने सवाल पूछा एफआरटी का बढ़ा मुद्दा है जिसमे साले के साथ उपमुख्य सचेतक पर आरोप लगे हैं।इस बारे मे जवाब देते हुए उपमुख्य सचेतक ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।महेंद्र चौधरी की छवि जनता जानती है।अब तो जनता मुझे आशीर्वाद दे चुकी है।विपक्ष के पास बौखलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।मैं विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहा हूं।