प्रधानमंत्री जी ने बदली मोटा अनाज पैदा करने वाले किसानों की तकदीर : शेखावत

प्रधानमंत्री जी ने बदली मोटा अनाज पैदा करने वाले किसानों की तकदीर : शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बोले, सपने में नहीं सोचा था कि हमारा बाजरा अमेरिका के व्हाइट हाउस में परोसा जाएगा
बीकानेर :- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा बाजरा अमेरिका के व्हाइट हाउस में परोसा जाएगा। हमारे बाजरे के मंडी में भाव गेहूं और चावल से डेढ़ गुना हो जाएंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्प शक्ति और दृढ़ इरादे का परिणाम है कि आज देश के ऐसे मोटा अनाज पैदा करने वाले किसानों की तकदीर बदल रही है।
शेखावत शनिवार को यहां नौरंगदेसर गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के साथ-साथ किसानों की खुशहाली के लिए भी मोदी जी ने अनेक निर्णय किए। यूक्रेन और रूस युद्ध के बाद पूरी दुनिया में जब यूरिया की कीमतें बढ़ीं, तब प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश के किसान को सही और उचित कीमत में बिना अतिरिक्त बोझ पड़े खाद मिलना चाहिए। जो यूरिया का कट्टा 266 रुपए में हमें मिलता था, उसकी दुनिया के मार्केट में कीमत बढ़कर 2071 रुपए हो गई, लेकिन मोदी जी ने ऐलान किया कि 2004 रुपए भारत सरकार वहन करेगी। ठीक इसी तरह से डीएपी और एनपीके में भी 60-60 प्रतिशत तक अनुदान देकर अतिरिक्त बोझ भारत सरकार ने अपने कंधे पर उठाकर किसानों को राहत प्रदान की।
शेखावत ने कहा कि मैं जोधपुर का प्रतिनिधि हूं। आप सब लोग बीकानेर के लोग हैं। मोटे अनाज की खेती करने वाले हम सब लोग हैं। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा बाजरा अमेरिका के व्हाइट हाउस में परोसा जाएगा। हम सबकी तकदीर और तस्वीर बदलने का काम मोदी जी ने किया है।