बायतु पुलिस एनकाउंटर मामला, कांग्रेस पार्टी मृतक ओमाराम के समर्थन में उतरी मैदान में

बायतु:-
पुलिस एनकाउंटर मामला कांग्रेस पार्टी मृतक ओमाराम के समर्थन में उतरी मैदान में जब तक मृतक ओमाराम को न्याय नहीं मिलेगा और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर धारा 302 में मुकदमा, 01करोड़ मुआवजा, 02परिजनों को सरकारी नौकरी, एनकाउंटर की CBI जांच के आदेश नहीं होंगे तब तक शव नहीं उठाया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जोधपुर धरनास्थल पर बायतु विधायक के प्रतिनिधि कांग्रेस प्रदेश सचिव लक्ष्मण गोदारा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, विधायक प्रतिनिधि जोगेन्द्र गोदारा सहित सैंकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद, सुबह बायतु विधायक हरीश चौधरी के MDM अस्पताल मोर्चरी के आगे धरनास्थल पर पहुंचने की संभावना।
चौहटन/गडरारोड़ से बड़ी खबर
भूत-प्रेत शरीर से निकालने के बहाने 28 वर्षीय युवक की मौलाना ने पीट पीटकर ली जान
जानकारी के अनुसार सोलंकिया निवासी एक कथित मौलाना ने अपने घर पर बुलाकर युवक का किया था इलाज शुरू,मृतक के परिजनों का आरोप कि मृतक को मौलाना अपने घर मे बने एक कमरे में बन्द करके कर रहा था पिटाई, इस दौरान मृतक लखमीर जोर जोर से चिल्लाकर मांग रहा था पानी, जो पूरे गांव के लोगों ने सुनी थी इस मौलाना की ये हरकतें
चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के दीनगढ़ निवासी लखमीर पुत्र अरबाब खान अपने परिजनों के साथ गया था इस कथित मौलाना के पास, जहाँ पर मौलाना ने ले ली लखमीर की जान
शनिवार को गिराब थाने में अजीम खान पुत्र अरबाब खान ने रिपोर्ट देकर मौलाना के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की की हैं मांग, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू।