मूवी हेलमेंट के लिए ऑडिशन 8 को

जोधपुर :- 


सामाजिक मुद्दों को लेकर शॉर्ट मूवी बनाने वाले जोधपुर के युवा निर्देशक सुनील पुरोहित अपनी आगामी मूवी "हैलमेट" लेकर आ रहे है जिसकी शूटिंग इंडोर हो चुकी है फ़िल्म डायरेक्टर सुनील पुरोहित ने बताया कि हैलमेट हमारी जिंदगी में कितना महत्त्व रखता है आज के इस माहौल में टू व्हीलर चलाते वक्त भी लोग हैलमेट का प्रयोग नही करते है जिनसे एक्सीडेंट के खतरे  रहते है आज भी कुछ हद तक यूथ ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन कर रही है लोगो को  पता है कि हैलमेट खुद के बचाव के लिए जरूरी है फिर भी बहुत से लड़के या लड़कियां इसका उपयोग नही करती है


निर्देशक सुनील पुरोहित ने बताया कि फ़िल्म 2 परिवारों की कहानी को दर्शाती है और हैलमेट का क्या  महत्त्व है उसको दर्शाया है फ़िल्म के लीड रोल में स्नेहा भण्डारी है जो कि फ़िल्म में निर्देशक सुनील जी की बहन के किरदार में नज़र आएगी साथ भी फ़िल्म में गोपाल छंगाणी,हरीश पुरोहित ,रामजी व्यास, अनूज अरोड़ा,राधा गज्जा,प्रकुल मौर्य, विजय,श्यामा पुरोहित,डॉ आनंद पुरोहित,विकास पुरोहित,विनय जोशी,गौरव कर्माकर की कास्टिंग फाइनल हुई है और अभी कुछ के ऑडिशन बाकी है जोकि 8 तारीख को होंगे फ़िल्म समाज के लिए एक अच्छा सन्देश देगी निर्देशक सुनील पुरोहित ने बताया कि इस फ़िल्म को देखने के बाद जो हैलमेट  नही लगाते है वे भी लगाने लग जाएंगे और  फ़िल्म दिसम्बर माह में रिलीज की जाएगी