पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच पदों पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित

झालावाड़: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच पदों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) राधेश्याम डेलू ने बताया कि झालावाड़ जिले में पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच पद के लिए उपचुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के वार्ड संख्या 16 में पंचायत समिति सदस्य के लिए, मनोहरथाना की ग्राम पंचायत समरोल, झालरापाटन की ग्राम पंचायत पिपलोद एवं डग की ग्राम पंचायत गुराडिया झाला में सरपंच पद के लिए उप चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत आंकखेड़ी में उपसरपंच तथा वार्ड 11 में वार्ड पंच पद के लिए उपचुनाव होंगे। वहीं पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कोल्वी उर्फ मण्डी राजेन्द्रपुर के वार्ड संख्या 4, ग्राम पंचायत क्यासरा के वार्ड 5, मनोहरथाना की ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी कला के वार्ड 6 तथा बनेठ के वार्ड 11, पिड़ावा की ग्राम पंचायत सुनेल के वार्ड 16 में वार्ड पंच पद के लिए उपचुनाव होंगे। पंचायत समिति सदस्यों के लिए 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे, नाम निर्देशन पत्रों संवीक्षा 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से होगी, 16 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी एवं नाम वापसी के समय के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 25 नवम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर 27 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी।
सरपंच एवं वार्ड पंच पद के लिए 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे, नाम निर्देशन पत्रों संवीक्षा 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से होगी, 20 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी एवं नाम वापसी के समय के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 25 नवम्बर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना पंचायत मुख्यालय पर 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् होगी। उपसरपंच के चुनाव के लिए 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे बैठक, प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतिकरण, प्रातः 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, प्रातः 11.30 से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन तथा यदि मतदान आवश्यक हो तो दोपहर 12 से 1 बजे तक मतदान एवं मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात् मतगणना एवं परिणाम की घोषणा होगी।