राजस्थान विश्व विद्यालय में अमर छात्रसंघ अध्यक्ष कालू सिंह भाटी को अर्पित की पुष्पांजलि

जेसलमेर :-


रविवार को राजस्थान विश्वविद्यालय मे अमर छात्र संघ अध्यक्ष कालुसिंह भाटी कैलाश चौधरी करण सिंह देवड़ा  को श्रद्धांजलि अर्पित की अवसर पर जालौर एबीवीपी ज़िला संयोजक रूपेन्द्र सिंह सामुजा ने अपने साथी भाटी के जालोर महाविद्यालय के लिए किए गए संघर्षों के बारे में बताया एवं इस अवसर पर सदस्य राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्य समिति रणजीत सिंह सोडाला,पूर्व महासचिव राजस्थान विश्वविद्यालय विजयदीप सिंह तामङिया,राजस्थान महाविद्यालय अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह लुहारिया, अमृत सिंह डिग्गा ,गोविंद सिंह सायला, राजवीर सिंह गुङा,लोकेन्द्र सिंह कांबा,भगवान सिंह थापन ,श्याम सिंह सिवाना एवं समस्त मित्रगणो ने पुष्प अर्पित करके श्रद्वांजलि दी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में राजस्थान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर दिवंगत नेता को श्रद्वांजलि अर्पित की। अनेक छात्र इस व्यथित व पीडा दायक क्षण क्षण परिणाम को रोक नही पाये। पीड़ा स्वरूप कई छात्र-छात्राएं की आंखें नम हो गई । उन्होंने अपने मारवाड़ के ऊर्जावान छात्र नेता की असामयिक निधन को अश्रुधारा में पीरोकर विश्वविद्यालय का माहौल गमगीन कर दिया । इस स्थिति में विश्वविद्यालय का पूरा स्टाफ भी मायुस नज़र आया