Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 7वीं सूची
राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी और सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। मंत्री शांतिधारीवाल का नाम आखिरी सूची में शामिल किया गया है। देखें, किसे कहां से टिकट दिया गया है।
नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी और सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। मंत्री शांतिधारीवाल का नाम आखिरी सूची में शामिल किया गया है। देखें, किसे कहां से टिकट दिया गया है।
राजस्थान के रण के लिए कांग्रेस ने रविवार रात को उम्मीदावारों की 7वीं सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 21 नामों का ऐलान किया गया है.वहीं, चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, गुढ़ामलानी से कर्नल सोनाराम चौधरी, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, कामां से कांग्रेस ने जाहिदा खान और झालरापाटन से राम लाल चौहान को प्रत्याशी बनाया है.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सातवीं सूची- pic.twitter.com/YbpuWjhoqG
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
बता दें कि कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. वहीं बीजेपी अबतक 197 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है. इससे पहले शनिवार देर रात को कांग्रेस ने छठी सूची जारी की थी, जिसमें 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
कांग्रेस में शामिल हुए प्रशांत परमार को टिकट : रविवार शाम को भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रशांत परमार को पार्टी ने बाड़ी से टिकट दिया है. बता दें कि मनीषा गुर्जर भी आज ही कांग्रेस में शामिल हुईं थीं, उन्हें सीएम गहलोत के सलाहकार रहे जितेंद्र सिंह के जगह पर टिकट मिला है.
यहां देखें कांग्रेस की 7वीं सूची में उम्मीदवारों के नाम