राजस्थान में चुनाव से पहले लाल डायरी का नया सियासी तूफान

विधानसभा चुनाव से पहले लाल डायरी ने फिर से सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। मंगलवार को लाल डायरी के चार पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन पन्नों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कुंजीलाल मीणा, आरविंद तोमर, जीआर खटाणा सहित अन्य लोगों का जिक्र है।

राजस्थान में चुनाव से पहले लाल डायरी का नया सियासी तूफान
राजस्थान में चुनाव से पहले लाल डायरी का नया सियासी तूफान

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लाल डायरी ने फिर से सियासी हलचल पैदा कर दी है। मंगलवार को लाल डायरी के चार पन्ने वायरल हुए हैं। इन पन्नों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कुंजीलाल मीणा, आरविंद तोमर, जीआर खटाणा सहित अन्य लोगों का जिक्र है।

इन पन्नों को उदयपुरवाटी के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने सार्वजनिक किया है। गुढ़ा ने दावा किया है कि ये पन्ने लाल डायरी के हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन पन्नों में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार की कहानी लिखी गई है।

पन्नों में लिखा है कि वैभव गहलोत ने अपने पिता अशोक गहलोत को फोन कर कहा था कि वह हर बार सरकार बनाने में असफल होते हैं। इस बार भी सरकार बुरी तरह हारेगी। इसका कारण यह है कि वह अधिकारियों से घिर जाते हैं।

पन्नों में आगे लिखा है कि वैभव गहलोत ने अपने पिता से शिकायत की थी कि सवाई माधोपुर में उनके कहने पर एक स्वीपर का भी ट्रांसफर नहीं किया गया। इससे जिले के अधिकारियों में उनका गलत मैसेज गया है।

भाजपा ने इन पन्नों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि ये पन्ने गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण हैं। जनता इन पन्नों को देखकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

वहीं, कांग्रेस ने इन पन्नों को भाजपा की आईटी सेल की उपज बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने कहा कि भाजपा इन पन्नों को गढ़कर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।

इन पन्नों के वायरल होने से राजस्थान की राजनीति में नए सिरे से सियासी हलचल पैदा हो गई है। देखना होगा कि चुनाव से पहले इन पन्नों का क्या असर होता है।