तगड़े फीचर्स के साथ Redmi 13C भारत में 6 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या है स्मार्टफोन की कीमत ?
शाओमी ने ग्लोबल में Redmi 13C को लॉन्च कर दिया है जिसमें कई धाकड़ फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अब इस स्मार्टफोन को इंडिया में 6 दिसंबर को लॉन्च करेगी। जिसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्स पोस्ट पर दी है।
नई दिल्ली : शाओमी ने ग्लोबल में Redmi 13C को लॉन्च कर दिया है जिसमें कई धाकड़ फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अब इस स्मार्टफोन को इंडिया में 6 दिसंबर को लॉन्च करेगी।
Redmi 13C के ग्लोबल फीचर्स
Redmi 13C में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है और साथ ही यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है जो MUI 14 पर काम करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी और 18 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिलेगा, जो टाइप सी होगा। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फेस ऑनलॉक और फिंगरप्रिंट का ऑप्शन देखने को मिल रहा है। फोन का वजन 192 ग्राम है और थिकनेस 8,09 एमएम है।
Unveiling the all-new #Redmi13C in a captivating #StarShineDesign, infusing the cosmos into your palm.
Get ready to witness this cosmic beauty with the perfect blend of innovation.
Launching on 6th December 2023.
Know more: https://t.co/UntV8tJCLx pic.twitter.com/H7KFHmTmZY — Redmi India (@RedmiIndia) November 27, 2023
Redmi 13C के कैमरे
Redmi 13C ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है जिसमें 50 एमपी का मेन कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है।
भारत में Redmi 13C की संभावित कीमत
इस स्मार्टफोन को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपए से कम हो सकती है। अगर यह बात सही होती है तो यह स्मार्टफोन अपने दाम में सबसे बेहतर फीचर्स वाले फोन में से एक होगा।
Redmi 13C के लिए भारत में क्या उम्मीदें ?
Redmi 13C स्मार्टफोन में कई धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000mah की बैटरी और 18 वॉट का फास्ट चार्जर शामिल है। साथ ही यह स्मार्टफोन दो कलर स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन में पेश होगा।
यह भी पढ़े : वनप्लस 12 का लुक सामने, लॉन्च से पहले ही तस्वीर आई सामने; तीन कलर ऑप्शन में आएगा फोन
इस स्मार्टफोन की कीमत भी भारत में 10000 रुपए से कम होने की उम्मीद है। अगर यह बात सही होती है तो यह स्मार्टफोन अपने दाम में सबसे बेहतर फीचर्स वाले फोन में से एक होगा। ऐसे में यह स्मार्टफोन युवाओं और बजट में खरीदारी करने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो सकता है।