रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350: बॉबर लुक वाली नई बाइक हो सकती है

रॉयल एनफील्ड एक नई बॉबर लुक वाली बाइक लाने की तैयारी में है, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 हो सकता है। जानें इसके डिजाइन, इंजन, फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में।

रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350: बॉबर लुक वाली नई बाइक हो सकती है
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350: बॉबर लुक वाली नई बाइक हो सकती है

Royal Enfield Bobber Bike: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारतीय कितनी ज्यादा पसंद है यह पूछने या फिर कहने की बात नहीं है। हर युवा चाहता है कि उसके पास एक रॉयल एनफील्ड की बाइक हो। हालांकि बदलते समय के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) पुरानी होती जा रही है।

अब सभी को हार्ले डेविडसन जैसे लुक वाली बाइक्स काफी पसंद आती है। वही जावा 42 बॉबर के बाद बॉबर बाइक्स की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है। इसी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने फैसला लिया है कि वह भी एक नहीं बाबर बाइक को लॉन्च करेंगे। यह क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) के प्लेटफार्म पर बना होगा और इसका नाम रॉयल एनफील्ड गोन (Royal Enfield Goan) हो सकता है।

यह भी पढ़े : 12 जनवरी का इतिहास: भारत और विश्व की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ

Royal Enfield Goan Classic 350

रॉयल एनफील्ड को भरोसा है कि उसकी बॉबर बाइक के चलते युवा क्लासिक 350 को फिर से खरीदना शुरू कर देंगे और इसकी सेल बढ़ जाएगी। बॉबर बाइक का डिजाइन बहुत ही यूनिक होता है। यह ग्राउंडेड सीट्स के साथ आती है जिसकी हैंडलिंग थोड़ी सी हाई होती है।

यही कारण है इसे चलाने में काफी अच्छा फील होता है। वही यह दिखने में भी काफी ज्यादा स्टाइलिश होती है। बात करें रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक (Royal Enfield Goan Classic) तो इसमें भी कंपनी काफी कुछ नया देने वाली है।

Himalayan जैसे फीचर्स के साथ आएगी Royal Enfield की बॉबर बाइक

हालांकि इसके फीचर्स का क्लासिक 350 जैसे ही होंगे या उससे बेहतर यह देखना होगा। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें हंटर 350 जितना फीचर्स जरूर देगी। हाल ही में लांच हुई हिमालय 450 में हमने देखा है की कंपनी ने काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स ऐड किए हैं।

जिसके कारण यह 2023 की बेस्ट बाइक भी बन जाती है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस नई बॉबर बाइक में भी काफी अच्छे फीचर्स मिलेंगे। इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 वाला ही इंजन, पावर और माइलेज होने वाला है। वहीं इसकी कीमत भी उसी के आसपास होगी।

यह भी पढ़े : रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अब 2 और रंग विकल्प में उपलब्ध है