कोलायत के गांवों में अंशुमानसिंह के स्वागत का दौर जारी
कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत के गांवों में जन सम्पर्क अभियान में ग्रामीण अंशुमान सिंह के प्रत्याशी बनाये जाने से अपने भविष्य को लेकर आशान्वित है व इसलिए भाजपा प्रत्याशी भाटी का तहे दिल से स्वागत कर रहे है। जन सम्पर्क के दौरान उन्हें माला पहनाने व उनके स्वागत के लिए ग्रामीणों में होड़ सी मची हुयी है। ग्रामीणों में अंशुमान सिंह के रूप में अपने सपने साकार होते हुए दिखायी दे रहे है।
बीकानेर : कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत के गांवों में जन सम्पर्क अभियान में ग्रामीण अंशुमान सिंह के प्रत्याशी बनाये जाने से अपने भविष्य को लेकर आशान्वित है व इसलिए भाजपा प्रत्याशी भाटी का तहे दिल से स्वागत कर रहे है। जन सम्पर्क के दौरान उन्हें माला पहनाने व उनके स्वागत के लिए ग्रामीणों में होड़ सी मची हुयी है। ग्रामीणों में अंशुमानसिंह के रूप में अपने सपने साकार होते हुए दिखायी दे रहे है।
जनता के साथ से होगा, विजय का शंखनाद
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के गोलरी, चांडासर, नाइयों की बस्ती और सालासर गांव में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणजनों से भेंट कर 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत और समर्थन मांगा।#आ_रही_है_भाजपा #कोलायत pic.twitter.com/9ubnxRBf5L — Anshuman Singh Bhati (@AnshumanBhati8) November 11, 2023
मीडिया मथन के लिये बीकानेर से समुन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि भाटी सबसे पहले मढ गांव पहुंचे हींगलाज माताजी मंदिर के दर्शन किये व जीत का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अंशुमानसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से देश आज विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है मोदी की जन कल्याणकारी योजनाएँ लोगों को प्रत्यक्ष लाभ दे रही है
आज श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में "जनसपंर्क कार्यक्रम" के तहत मढ़ के माताजी मंदिर में सभा के बाद जागेरी धाम में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
गाँव कोटड़ी में ग्रामवासियों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ। 1/n pic.twitter.com/w4Orl24ImU — Anshuman Singh Bhati (@AnshumanBhati8) November 11, 2023
भाटी ने कहा कि कोलायत में पिछले दस सालों में विकास के नाम पर जमकर व्यापार हुआ है इससे आम आदमी को लुटकर अपने चेहतों को मालामाल किया है। भाटी ने कहा कि पिछले दस सालों में कांग्रेस के संरक्षण में जिप्सम माफियां ने कोलायत को बहुत नुकसान पहुंचाया है जनता आगामी 25 तारीख को कमल के फूल के निशान पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना बदला लेगी।
इसके बाद भाटी कोटड़ी पहुंचे वहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया। भाटी के कोटड़ी आने पर शगुन में गुड़ बांटा गया। यहां उपस्थित ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी से कहा कि कोटड़ी में स्टेट टाईम से बनी बरसाती पानी की नहर जिसका पानी कोलायत सरोवर में जाता था। कांग्रेस के कोलायत के प्रतिनिधि की सिफारिश पर उनके नुमाईन्दों ने एमएफआरआई योजना के तहत इसका आंवटन करवा लिया। भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कहा कि आप मुझे वोट देकर मजबूती दे। मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि सार्वजनिक सम्पति का किसी को दूरपयोग नहीं करने दिया जाएगा भाटी का इन्दों का बाला में भी भव्य स्वागत किया गया भाजपा प्रत्याशी ने यहां पर रामदेवजी मंदिर में धोक लगाया व लोगों को विश्वास दिलाया कि वे उनके लिए हर समय तैयार रहेगें।
भाजपा प्रत्याशी का चानी में भी जबर्दस्त स्वागत किया गया। इसके बाद भाटी ने गोलरी, चाण्डासर, नाईयों की बस्ती व सालासर में भी सघन जनसम्पर्क किया । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी के साथ पूर्व सरपंच मांगीदास साध, हनुमानराम नाई, गोविन्द कुमावत, गोपालाराम विनोद सैन राजेश सालासर हणुताराम मेघवाल सुरताराम मेघवाल, पदमसिंह इन्दा, तुलछाराम कुम्हार, मालाराम मेघवाल, सुगनाराम मेघवाल, हनुमान सांखी भंवरसिंह राजपुरोहित ने भाटी को विश्वास दिलाया कि उनके गांव से भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से आगे रहेगें