टाइगर 3: टॉवल सीन पर सलमान खान के सवाल का कटरीना कैफ ने दिया मजेदार जवाब

टाइगर 3 को रिलीज हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस फिल्म को लेकर कटरीना कैफ भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर आस्क मी ए क्वेश्चन सेशन रखा। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि टाइगर 3 में टॉवल सीन को करने में उन्हें कितना डर लगा था?

Nov 19, 2023 - 07:11
Nov 19, 2023 - 07:12
टाइगर 3: टॉवल सीन पर सलमान खान के सवाल का कटरीना कैफ ने दिया मजेदार जवाब
टाइगर 3: टॉवल सीन पर सलमान खान के सवाल का कटरीना कैफ ने दिया मजेदार जवाब

मुंबई : टाइगर 3 को रिलीज हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस फिल्म को लेकर कटरीना कैफ भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर आस्क मी ए क्वेश्चन सेशन रखा। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि टाइगर 3 में टॉवल सीन को करने में उन्हें कितना डर लगा था?

इस सवाल का जवाब देते हुए कटरीना कैफ ने कहा, "टॉवल सीन करने में मुझे डर नहीं लगा था। लेकिन यह सच है कि मैं इस सीन के लिए काफी तैयारी कर रही थी। मैंने कई बार रिहर्सल किया था। मैं चाहती थी कि यह सीन अच्छा आए।"

इसके बाद सलमान खान ने भी कटरीना कैफ से टॉवल सीन को लेकर एक सवाल पूछा। उन्होंने लिखा, "जीने के हैं चार दिन में तुमने मेरा टॉवल डांस कॉपी किया?"

यह भी पढ़े : टाइगर 3 में सलमान और इमरान के परफॉर्मेंस पर दर्शकों का प्यार, इमरान बोले- बहुत खुश हूं

इस सवाल का जवाब देते हुए कटरीना कैफ ने लिखा, "अरे भाईजान, मैंने तो टॉवल पहना है। तुमने तो टॉवल इस्तेमाल किया था।"

सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच इस मजेदार बातचीत को देखकर फैंस काफी खुश हुए। उन्होंने दोनों सितारों की तारीफ की।

कटरीना कैफ और सलमान खान ने टाइगर 3 में एक बार फिर जोया और टाइगर के किरदार में दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है।

Preet Malhotra I have been working as an entertainment writer for 2 years. Before MediaManthan.com, I was working in Local Media. For me, writing is my passion and It's my strength also.